कल्कि विष्णु मंदिर के सर्वे को दिया गया सबसे अधिक समय; इन कूप और तीर्थों की हुई जांच

लखनऊ से आई भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम ने दो दिन में संभल के छह तीर्थ और 20 कूपों को सर्वे किया।  संभल के प्राचीन कल्कि विष्णु मंदिर में टीम शनिवार को पहुंची और करीब 30 मिनट रहकर हर बिंदु पर बारीकी से जांच की और साक्ष्य जुटाए। अब तक दो दिन के सर्वे में टीम ने सबसे ज्यादा समय कल्कि विष्णु मंदिर को दिया है। प्रशासन ने संभल के तीर्थों और कूपों की सही जानकारी के लिए पुरातत्व निदेशालय के निदेशक को पत्र लिखा था। जिसमें संभल के 19 कूप और पांच तीर्थों की सूची भेजकर सर्वे कराने का आग्रह किया था। लेकिन सूची में कल्कि विष्णु मंदिर और कृष्ण कूप शामिल नहीं थे।

Sambhal Temple Survey Kalki Vishnu Mandir ASI Survey Time Know Research on Wells and Pilgrimage sites

शुक्रवार को एएसआई की टीम ने संभल और आसपास के 19 कूप और पांच तीर्थों का सर्वे किया था। शनिवार को प्रशासन को कल्कि मंदिर की याद आई तो एसडीएम वंदना मिश्रा टीम को लेकर मंदिर परिसर पहुंचीं। जिसके बाद टीम ने मंदिर और कृष्ण कूप की बारीकी जांच की और साक्ष्य जुटाए। 

Sambhal Temple Survey Kalki Vishnu Mandir ASI Survey Time Know Research on Wells and Pilgrimage sites

शर्मा मंदिर की देखभाल करने वाली दसवीं पीढ़ी हैं
पंडित महेंद्र शर्मा ने बताया कि कल्कि विष्णु मंदिर की देखभाल उनके परिवार में पीढ़ी दर पीढ़ी करते आ रहे हैं। बताया कि वह अपने परिवार की दसवीं पीढ़ी हैं। बताया कि जो आकृतियां इस मंदिर में बनी है वह प्राचीन हैं। उनके पिता पंडित महेश प्रसाद शर्मा ने भी इसकी जानकारी दी थी। मंदिर अष्टकोणीय है और इसका बड़ा महत्व है।

Sambhal Temple Survey Kalki Vishnu Mandir ASI Survey Time Know Research on Wells and Pilgrimage sites

पर्यटन विभाग करा रहा काम
पंडित महेंद्र शर्मा के बेटे अनुज शर्मा का कहना है कि कल्कि विष्णु मंदिर में पर्यटन विभाग की ओर से 86 लाख रुपये खर्च किए जाने हैं। पर्यटकों के ठहरने की व्यवस्था की जा रही है। तीन कक्ष बन रहे हैं। यज्ञशाला की व्यवस्था की जा रही है। कहा कि करीब एक बीघा जमीन मंदिर की है। लेकिन मंदिर के आसपास परिक्रमा मार्ग पर कुछ अतिक्रमण है। कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन अतिक्रमण हटाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई। 

Sambhal Temple Survey Kalki Vishnu Mandir ASI Survey Time Know Research on Wells and Pilgrimage sites

भगवान कल्कि का होगा संभल में अवतरण 
कलियुग में भगवान कल्कि का अवतरण संभल में होगा। इसका उल्लेख पुराणों में मिलता है। हिंदू समुदाय की इससे जुड़ी बड़ी आस्था है। कल्कि विष्णु मंदिर के पंडित महेंद्र शर्मा ने बताया कि जैसा उल्लेख पुराणों में मिलता है वह सभी संकेत यहां हैं।

Sambhal Temple Survey Kalki Vishnu Mandir ASI Survey Time Know Research on Wells and Pilgrimage sites

सुदर्शन चक्र की तरह है मंदिर के गुंबद की बनावट
कल्कि विष्णु मंदिर के परिसर में बने गुंबद की बनावट प्राचीन है, जो सुदर्शन चक्र की तरह है। इस गुंबद पर आकृतियां उभरी हुई हैं। जो देखने से ही प्रतीत होती है कि प्राचीनकाल में इनको उकेरा गया होगा। इन आकृतियों को बनाए रखने के लिए मंदिर के पुजारी पंडित महेंद्र शर्मा और उनके बेटे अनुज शर्मा ने कई बार मांग उठाई है लेकिन अभी तक पुरातत्व विभाग का संरक्षण नहीं मिला है। पंडित महेंद्र शर्मा ने बताया कि पुरातत्व विभाग की टीम पहले भी आई थी लेकिन अभी तक संरक्षण की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। 

Sambhal Temple Survey Kalki Vishnu Mandir ASI Survey Time Know Research on Wells and Pilgrimage sites

संभल धार्मिक व ऐतिहासिक नजरिये से महत्वपूर्ण शहर
संभल एक धार्मिक एवं ऐतिहासिक नगर रहा है। ऐसी पौराणिक है कि यहां पर 68 तीर्थ, 19 कूप, 36 पुरे व 52 सराय हैं। जो ऐतिहासिक धरोहर हैं उनको संवारने का काम किया जाना है। एएसआई की टीम इन सभी का सर्वे कर काल का निर्धारण करेगी। जिससे इन धरोहर के संरक्षण को किया जा सके। 19 कूप की जानकारी तो प्रशासन के सामने आ चुकी है लेकिन अभी 68 तीर्थ में 54 विलुप्त हैं। 14 ही कूप की जानकारी सार्वजनिक है। इन तीर्थों की जानकारी के लिए भारतीय इतिहास संकलन समिति जुटी है।

Sambhal Temple Survey Kalki Vishnu Mandir ASI Survey Time Know Research on Wells and Pilgrimage sites

8 of 8

संभल में एएसआई टीम – फोटो : संवाद

इन कूप व तीर्थों का किया सर्वे 

  • चतुर्मुख ब्रहम कूप स्थित पानी की टंकी के पास, ग्राम आलम सराय, संभल।
  • अमृत कूप स्थित कूप मंदिर, दुर्गा कालोनी, संभल।
  • अशोक कूप स्थित मोहल्ला हल्लू सराय, संभल।
  • सप्तसागर कूप स्थित सर्थलेश्वर मंदिर, सरथल चौकी के पास, मोहल्ला कोट पूर्वी, संभल।
  • बलि कूप स्थित पुरानी तहसील के पास, कूचे वाली गली, संभल।
  • धर्म कूप स्थित हयातनगर, संभल।
  • ऋषिकेश कूप स्थित शिव मंदिर, मोहल्ला कोट पूर्वी, संभल।
  • परासर कूप स्थित कल्कि मंदिर के पास, मोहल्ला कोट पूर्वी, संभल।
  • अकर्ममोचन कूप स्थित संभल कोतवाली के सामने, मोहल्ला ठेर संभल।
  • धरणि बाराह कूप स्थित जामा मस्जिद चौकी के नीचे, मोहल्ला कोट गर्वी, संभल।
  • भद्रका आश्रम तीर्थ, होज भदेसरा, संभल।
  • स्वर्गदीप तीर्थ/सती मठ, स्थित गांव जलालपुर मोहम्मदाबाद, संभल।
  • चक्रपाणि तीर्थ, गांव जलालपुर मोहम्मदाबाद, संभल।
  • प्राचीन कूप स्थित एक रात वाली मस्जिद के पास, मोहल्ला कोट गर्वी, संभल।
  • प्राचीन कूप स्थित जामा मस्जिद परिसर, मोहल्ला कोट गर्वी, संभल।
  • प्राचीन कूप स्थित बाल विद्या मंदिर के सामने, मोहल्ला चमन सराय, संभल।
  • प्राचीन कूप स्थित न्यारियों वाली मस्जिद, मोहल्ला खग्गू सराय, संभल।
  • प्राचीन कूप स्थित गद्दियों वाला मोहल्ला, कोट पूर्वी, संभल।
  • प्राचीन कूप स्थित सेठों वाली गली, मोहल्ला कोट पूर्वी, संभल।
  • प्राचीन कूप स्थित एजेंटी चौराहे के पास, मोहल्ला डूंगर सराय, संभल।
  • प्राचीन मंदिर व कूप स्थित मोहल्ला खग्गू सराय, संभल।
  • प्राचीन तीर्थ / शमशान / मंदिर, आर्य कोल्ड स्टोर के पास, अजीजपुर असदपुर, संभल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
Hello 👋
Can we help you?